Skip to main content

Ludo King Success Story In Hindi

Ludo King Success Story In Hindi: कॉलेज में अपने दोस्तों के साथ बात करते हुए विकास को एक गेम का आईडिया आता है, और वो मात्र तीन महीने के अंदर एक गेम EGGY BOY बना लेते है, जिसे गेम ऑफ़ मंथ का अवार्ड भी मिलता है, आगे चलकर विकास ने लूडो किंग नाम का एक गेम बनाया जोकि आज भारत में ही नहीं पुरे विश्व में खेला जाता है आपके साथ मैं हूँ अजीत ठाकुर स्वागत है आपका ज्ञानवर्ल्ड में चलिए जानते है लूडो किंग की कहानी

Ludo-King-Success-Story-In-Hindi

Ludo King Success Story

लूडो और साँप सीढ़ी जैसे खेल तो हम सब ने खेल ही होंगे, लेकिन आज की टेक्निकल दुनिया में मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर की मदद से हमारे गेम खेलने के तरीके को बदल कर रख दिया है, फुटबॉल क्रिकेट जैसे आउटडोर गेम्स या लूडो चैस जैसे इंडोर गेम्स बच्चों से लेकर बड़े सभी को गेम्स खेलना पसंद होता है और ऐसा ही जीवन था लूडो किंग के मालिक Vikash Jaswal का 

विकाश का जन्म वर्ष 1977 में बिहार की एक राजधानी पटना के एक सहर दानापुर में हुआ, जब वो 2 साल के थे तो उनके पिता का देहांत हो गया, अपने बचपन के समय विकास की रुचि भी बाकि बच्चो की तरह वीडियो गेम्स में बढ़ने लगी Teddy Bear Story in Hindi

Ludo King Success Story: विकास वीडियो पार्लर जाते और वह मारिओ, कॉण्ट्रा और रोड फाइटर जैसे गेम्स घंटों खेलते, और यही टाइम था जब विकास ने एक गेम बनाने का सोचा, विकास ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा समाप्त करने के बाद, पटना के एक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से ग्राफ़िक डिजाइनिंग का कोर्स किया

लेकिन उन्हें लगा इस कोर्स के करने के बाद आगे कर्रिएर में आगे बढ़ने की संभावना कम है, इसलिए उन्होंने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने का सोचा , विकाश ने 2 बार IIT का एंट्रेंस एग्जाम भी दिया लेकिन उनको सिलेक्शन नहीं मिल पाया

आखिर में उन्होंने MIT बुलन्दशहेर में एडमिशन ले लिया, इंजीनियरिंग करते हुए विकास गेम्स की CD ख़रीदते और उन गेम्स के सॉफ्टवेयर के बारे में अधिक से अधिक जानने की कोशिश करते

Vikash-Jaiswal-Ludo-King

Vikash Jaiswal Success Story In Hindi

कॉलेज के थर्ड ईयर के दौरान जब वो अपने दोस्तों के साथ बैठे थे तभी उन्हें एक गेम बनाने का ख्याल आता है और मात्र 3 महीनो में ही विकास EGGY BOY नाम का एक गेम बना लेते है, जिसे जुलाई 2003 में पक क्वेस्ट मैगज़ीन ने गेम ऑफ़ मंथ के अवार्ड से भी सम्मानित किया

वर्ष 2004 में विकास अपनी कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद मुंबई में एक गेमिंग कंपनी (Indiagame LTD) में काम करने लगे, लेकिन विकास हमेशा से ही अपनी एक गेमिंग कंपनी खोलना चाहते थे History of Chewing Gum in HIndi

इसी कारण 2008 में इंडिया गेम्स से उन्होंने रिजाइन कर दिया और अपनी एक कंपनी Gmaetion Pvt. Ltd. की सुरुवात की, कंपनी की शुरुवात 250000 रूपए और सिर्फ 7 लोगो से की गयी, सुरुवात में कपनी पजल, रेसिंग और एक्शन से जुड़े गेम्स बनती थी जोकि सिर्फ कंप्यूटर पर खेला जा सकता था

कंपनी को असली पहचान तब मिली जब जब साल 2013 में लगभग 20 मिलियन लोग कंपनी की वेबसाइट पर हर महीने आने लगे, लेकिन साल 2014 आते आते विकास को लगा कि गेम खेलने का तरीका अलग हो चूका है और अब लोग कंप्यूटर या लैपटॉप पर नहीं बल्कि स्मार्टफोन में गेम खेलना ज्यादा पसंद करते है

विकास ने कंप्यूटर वाले गेम्स का मोबाइल वर्शन बनाना शुरू किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई, उन्होंने 10 और गेम्स मोबाइल वर्शन और लांच किये लेकिन फिर भी सफलता मानो विकास से दूर भाग रही थी

उन्हीं दिनों विकास ने एक गेम स्नेक एंड लाड्र्स को देखा उसके बाद उन्हें लूडो गेम बनाने का आईडिया आया, विकास ने अपनी टीम के साथ लूडो के मोबाइल वर्शन बनाने के बारे में बातचीत की लेकिन टीम को वो आईडिया पसंद नहीं आया
Vikash-Jaiswal-Biography

Vikash Jaiswal Biography In Hindi

Ludo King Success Story In Hindi: टीम को लगा की आज के टाइम में लूडो कौन खेलता होगा लेकिन विकास किसी तरह अपनी टीम को लूडो गेम बनाने के लिए अपनी और आकर्षित करने में सफल रहे और दिसम्बर 2016 में लूडो किंग नाम का गेम लांच किया जाता है और कुछ ही दिनों में लूडो किंग सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला गेम बन जाता है, दोस्तों आज लूडो की 100 मिलियन से भी ज्यादा डौन्लोडस के साथ गूगल प्ले स्टोर पर नंबर 1 गेम बना हुआ है

लूडो किंग भारत ही नहीं पूरे विश्व में एक लोकप्रिय गेम बन गया है, इस सफलता के बाद भी विकास का कहना है कि हमें गेम मनोरंजन के लिए खेलना खेलना चाहिए और गेम के बुरे प्रभाव से बचना चाहिए

अगर ये लूडो किंग की कहानी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करने भूलें अगर इस आर्टिकल में कुछ गलतियां या आपके कुछ सुझाव है तो हमें कमेंट करके बताये

FAQs

1. Ludo King का मालिक कौन है?
Ludo King के मालिक विकास जायसवाल हैं। वह एक भारतीय उद्यमी हैं और Gametion Technologies Pvt Ltd के संस्थापक हैं।

2. Ludo के नियम क्या हैं?

  1. लूडो 2 से 4 खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है।
  2. प्रत्येक खिलाड़ी के पास चार गोटियाँ होती हैं।
  3. गोटियाँ शुरू करने के लिए आपको 6 अंक का रोल करना होता है।
  4. गोटियों को बोर्ड पर घुमाने का लक्ष्य "होम" तक पहुँचाना है।
  5. अगर कोई खिलाड़ी आपके स्थान पर आता है, तो वह आपकी गोटी को "मार" सकता है, और उसे फिर से स्टार्ट करना होगा।

3. Ludo में 6 का नियम क्या है?
लूडो में अगर आप 6 रोल करते हैं, तो आपको एक अतिरिक्त चांस मिलता है। लेकिन अगर आप लगातार तीन बार 6 रोल करते हैं, तो आपका तीसरा चांस रद्द हो जाएगा।

4. Ludo King जीतने की ट्रिक क्या है?

  1. अपनी सभी गोटियों को संतुलित तरीके से खेलें।
  2. केवल एक गोटी को आगे बढ़ाने की बजाय, सभी गोटियों को सक्रिय रखें।
  3. विरोधियों की गोटियों पर नज़र रखें और उन्हें "मारने" की योजना बनाएं।
  4. "होम" के पास पहुँचने पर सतर्क रहें और गोटी को सुरक्षित रखें।

5. Ludo में जीतने के लिए क्या करना चाहिए?

  1. रणनीति के साथ खेलें और जोखिम कम लें।
  2. मौके का फायदा उठाएं और अपने विरोधियों को "मारने" की कोशिश करें।
  3. सही समय पर सही मूव करें।
  4. धैर्य रखें और खेल का आनंद लें।

GAMENATION
6. सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला लूडो कौन सा है?

सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला लूडो गेम Ludo King है। यह Gametion Technologies द्वारा विकसित किया गया है और दुनिया भर में 500 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

7. लूडो किंग में 6 कैसे लाएं?
लूडो किंग में 6 लाना पूरी तरह से भाग्य पर निर्भर करता है, क्योंकि यह एक RNG (Random Number Generator) पर आधारित गेम है। हालांकि, सही समय पर चाल चलने से आपकी जीत की संभावना बढ़ सकती है।

यदि आपको और सवाल या बदलाव चाहिए, तो बताइए!

Comments

Popular posts from this blog

Hindi Exam Answer 9th Class - Bihar Board Second Terminal

Hindi Exam Answer 9th Class - Bihar Board Second Terminal:  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए दूसरी टर्मिनल परीक्षा (2nd Terminal Exam) की घोषणा की है। यह परीक्षा छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे खुद बिहार बोर्ड आयोजित करता है। नवंबर 2024 में होने वाली यह परीक्षा छात्रों के लिए अपनी तैयारी परखने का एक अच्छा मौका है।

Kumbh Mela 2025 Prayagraj। अभी बुकिंग करे 900 Special Trains

Kumbh Mela 2025 Prayagraj:   भारतीय रेल वर्ष 2025 में लगने वाले महाकुंभ 2025 के लिए विशेष तैयरियां कर रही है रेलवे द्वारा बताया गया है की   Mahakumbh Mela 2025  के दौरान 900 से अधिक स्पेशल ट्रेनों को  Prayagraj  के लिए चलाया जायेगा।  तैयारियों को धयान में रखते हुए और मेले में आने वाले करोड़ो सनातनियो और भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में 21 रेलवे रोड ओवर ब्रिज और अंडर पास ब्रिज बनाये जा रहे है।

Airtel और Elon Musk की SpaceX ने मिलाया हाथ, भारत में लॉन्च होगा Starlink इंटरनेट

Airtel और SpaceX की बड़ी साझेदारी , भारत में हाई - स्पीड इंटरनेट लाने की तैयारी