Teddy Bear Story in Hindi: टेडी बियर का नाम लेते ही आँखों के सामने एक सॉफ्ट और प्यारे से खिलोने की तस्वीर दिमाग के सामने आ जाती है।
टेडी रूजवेल्ट को टेडी क्यों कहा जाता था?
अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट (Theodore Roosevelt) से जुड़ी एक कहानी बहुत मशहूर है। 14 नवंबर 1902 को रूजवेल्ट शिकार करने के लिए गए जहा उन्हें एक भी बियर शिकार के नहीं मिला। तो उनके सहायक होल्ट कोलीर ने रूडवेल्ट का काम आसान करने के लिए एक काले भालू को पेड़ से बांध दिया, लेकिन रूजवेल्ट ने जब यह देखा, तो उन्होंने उसका शिकार करने से इंकार कर दिया क्युकी उन्होंने उस पेड़ से बंधे और तड़पते भालू को देखा और कहा कि जानवरों का शिकार करना नियमों के खिलाफ होता है और आज मै इस भालू का शिकार नहीं करूँगा। अखबार में छपा था भालू का चित्र
रूजवेल्ट ने इस भालू को नहीं मारा , लेकिन उन्होंने भालू का चित्र कागज़ पर उतार लिया। इसके बाद 16 नवंबर 1902 को एक कार्टून आर्टिस्ट क्लिफोर्ड बेरिमैन ने इस पूरी घटना का कार्टून बना डाला, जो अमेरिका के एक प्रतिष्ठित अखबार में छप गया। इस कार्टून पर मॉरिस मिकटॉम नाम के एक रूसी शख्स की नजर पड़ी, जो ब्रुकलिन में दिन में टॉफियां बेचा करता था और रात को अपनी पत्नी के साथ मिलकर बच्चों के लिए सॉफ्ट टॉय बनाता था। |