Teddy Bear Story in Hindi: टेडी बियर का नाम लेते ही आँखों के सामने एक सॉफ्ट और प्यारे से खिलोने की तस्वीर दिमाग के सामने आ जाती है।
 |
Story of Teddy Bear in Hindi
Teddy Bear Story in Hindi - टेडी बियर क्यों दिया जाता है?प्रत्येक वर्ष 10 फरवरी को वैलेंटाइन्स वीक के टेडी बियर के दिन पर पार्टनर एक दूसरे को टेडी गिफ्ट करते है लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेडी बियर का नाम कैसे पड़ा किसने इस खिलोने का नाम टेडी बियर रखा। इसके साथ एक ऐतिहासिक कहानी जुड़ी हुई है। आइए, जानते हैं कि टेडी बियर की सम्पूर्ण कहानी- |
टेडी रूजवेल्ट को टेडी क्यों कहा जाता था?
अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट (Theodore Roosevelt) से जुड़ी एक कहानी बहुत मशहूर है। 14 नवंबर 1902 को रूजवेल्ट शिकार करने के लिए गए जहा उन्हें एक भी बियर शिकार के नहीं मिला। तो उनके सहायक होल्ट कोलीर ने रूडवेल्ट का काम आसान करने के लिए एक काले भालू को पेड़ से बांध दिया, लेकिन रूजवेल्ट ने जब यह देखा, तो उन्होंने उसका शिकार करने से इंकार कर दिया क्युकी उन्होंने उस पेड़ से बंधे और तड़पते भालू को देखा और कहा कि जानवरों का शिकार करना नियमों के खिलाफ होता है और आज मै इस भालू का शिकार नहीं करूँगा। अखबार में छपा था भालू का चित्र
रूजवेल्ट ने इस भालू को नहीं मारा , लेकिन उन्होंने भालू का चित्र कागज़ पर उतार लिया। इसके बाद 16 नवंबर 1902 को एक कार्टून आर्टिस्ट क्लिफोर्ड बेरिमैन ने इस पूरी घटना का कार्टून बना डाला, जो अमेरिका के एक प्रतिष्ठित अखबार में छप गया। इस कार्टून पर मॉरिस मिकटॉम नाम के एक रूसी शख्स की नजर पड़ी, जो ब्रुकलिन में दिन में टॉफियां बेचा करता था और रात को अपनी पत्नी के साथ मिलकर बच्चों के लिए सॉफ्ट टॉय बनाता था।
|
 |
What is the story of the Teddy Bear?
रूजवेल्ट के नाम पर बनाया गया सॉफ्ट टॉय
What is the story of the Teddy Bear? इस कार्टून को देखने के बाद मिकटॉम ने बच्चों के खिलौने के तौर पर कपड़े का एक भालू बनाया और अपनी दुकान पर इससे ‘Teddy Bear’ के नाम से रखा। उन्होंने इसे टेडी नाम इसलिए दिया क्योंकि थियोडोर रूजवेल्ट का निक नेम टेडी था, और साथ ही उन्होंने एक बियर यानी भालू की जान बचाई थी। यह टेडी वजन में हल्का और बेहद क्यूट होने के कारण आसानी से लोगों को पसंद आने लगा। वक्त के साथ-साथ टेडी बच्चों की पहली पसंद बन गया और इसे प्यार जताने के लिए कपल्स भी एक-दूसरे को गिफ्ट करने लगे।
तो दोस्तों आज के आर्टिकल में बस इतना ही कमेंट करके बताये यह आर्टिकल आपको कैसा लगा आशा करता हु आपको (Teddy Bear Story in Hindi) आर्टिकल पसंद आया होगा ज्यादा से ज्यादा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे । |