Skip to main content

Teddy Bear Story in Hindi

Teddy Bear Story in Hindi: टेडी बियर का नाम लेते ही आँखों के सामने एक सॉफ्ट और प्यारे से खिलोने की तस्वीर दिमाग के सामने जाती है।

Teddy Bear Story in Hindi
Story of Teddy Bear in Hindi

Teddy Bear Story in Hindi - टेडी बियर क्यों दिया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 10 फरवरी को वैलेंटाइन्स वीक के टेडी बियर के दिन पर पार्टनर एक दूसरे को टेडी गिफ्ट करते है लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेडी बियर का नाम कैसे पड़ा किसने इस खिलोने का नाम टेडी बियर रखा। इसके साथ एक ऐतिहासिक कहानी जुड़ी हुई है। आइए, जानते हैं कि टेडी बियर की सम्पूर्ण कहानी-

टेडी रूजवेल्ट को टेडी क्यों कहा जाता था?

अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट (Theodore Roosevelt) से जुड़ी एक कहानी बहुत मशहूर है। 14 नवंबर 1902 को रूजवेल्ट शिकार करने के लिए गए जहा उन्हें एक भी बियर शिकार के नहीं मिला। तो उनके सहायक होल्ट कोलीर ने रूडवेल्ट का काम आसान करने के लिए एक काले भालू को पेड़ से बांध दिया, लेकिन रूजवेल्ट ने जब यह देखा, तो उन्होंने उसका शिकार करने से इंकार कर दिया क्युकी उन्होंने उस पेड़ से बंधे और तड़पते भालू को देखा और कहा कि जानवरों का शिकार करना नियमों के खिलाफ होता है और आज मै इस भालू का शिकार नहीं करूँगा।

अखबार में छपा था भालू का चित्र

रूजवेल्ट ने इस भालू को नहीं मारा , लेकिन उन्होंने भालू का चित्र कागज़ पर उतार लिया। इसके बाद 16 नवंबर 1902 को एक कार्टून आर्टिस्ट क्लिफोर्ड बेरिमैन ने इस पूरी घटना का कार्टून बना डाला, जो अमेरिका के एक प्रतिष्ठित अखबार में छप गया। इस कार्टून पर मॉरिस मिकटॉम नाम के एक रूसी शख्स की नजर पड़ी, जो ब्रुकलिन में दिन में टॉफियां बेचा करता था और रात को अपनी पत्नी के साथ मिलकर बच्चों के लिए सॉफ्ट टॉय बनाता था।


What is the story of the Teddy Bear?
What is the story of the Teddy Bear?

रूजवेल्ट के नाम पर बनाया गया सॉफ्ट टॉय

What is the story of the Teddy Bear? इस कार्टून को देखने के बाद मिकटॉम ने बच्चों के खिलौने के तौर पर कपड़े का एक भालू बनाया और अपनी दुकान पर इससेTeddy Bearके नाम से रखा। उन्होंने इसे टेडी नाम इसलिए दिया क्योंकि थियोडोर रूजवेल्ट का निक नेम टेडी था, और साथ ही उन्होंने एक बियर यानी भालू की जान बचाई थी। यह टेडी वजन में हल्का और बेहद क्यूट होने के कारण आसानी से लोगों को पसंद आने लगा। वक्त के साथ-साथ टेडी बच्चों की पहली पसंद बन गया और इसे प्यार जताने के लिए कपल्स भी एक-दूसरे को गिफ्ट करने लगे।

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में बस इतना ही कमेंट करके बताये यह आर्टिकल आपको कैसा लगा आशा करता हु आपको (Teddy Bear Story in Hindiआर्टिकल पसंद आया होगा ज्यादा से ज्यादा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे

Comments

Popular posts from this blog

Hindi Exam Answer 9th Class - Bihar Board Second Terminal

Hindi Exam Answer 9th Class - Bihar Board Second Terminal:  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए दूसरी टर्मिनल परीक्षा (2nd Terminal Exam) की घोषणा की है। यह परीक्षा छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे खुद बिहार बोर्ड आयोजित करता है। नवंबर 2024 में होने वाली यह परीक्षा छात्रों के लिए अपनी तैयारी परखने का एक अच्छा मौका है।

Kumbh Mela 2025 Prayagraj। अभी बुकिंग करे 900 Special Trains

Kumbh Mela 2025 Prayagraj:   भारतीय रेल वर्ष 2025 में लगने वाले महाकुंभ 2025 के लिए विशेष तैयरियां कर रही है रेलवे द्वारा बताया गया है की   Mahakumbh Mela 2025  के दौरान 900 से अधिक स्पेशल ट्रेनों को  Prayagraj  के लिए चलाया जायेगा।  तैयारियों को धयान में रखते हुए और मेले में आने वाले करोड़ो सनातनियो और भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में 21 रेलवे रोड ओवर ब्रिज और अंडर पास ब्रिज बनाये जा रहे है।

Airtel और Elon Musk की SpaceX ने मिलाया हाथ, भारत में लॉन्च होगा Starlink इंटरनेट

Airtel और SpaceX की बड़ी साझेदारी , भारत में हाई - स्पीड इंटरनेट लाने की तैयारी