Delhi To Mehandipur Balaji Train

Delhi To Mehandipur Balaji Train: दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी ट्रैन से जाने के लिए आपको BANDIKUI JUNCTION रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा। BANDIKUI JUNCTION RAILWAY STATION से मेहंदीपुर बालाजी की दूरी लगभग 40 किलोमीटर के आस पास है, मेहंदीपुर बालाजी से सबसे निकटतम RAILWAY STATION BANDIKUI JUNCTION ही है। जय श्री बालाजी दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप सभी का ज्ञानवर्ल्ड में, आज इस आर्टिकल में आप सभी को जानकारी दूंगा की दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी जाने वाली सबसे बेहतरीन ट्रैन के बारे में तो चलिए जानते है दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी ट्रैन से हम किस तरह से जा सकते है।

DELHI-TO-MEHANDIPUR-BALAJI-TRAIN

Delhi To Mehandipur Balaji Train Time Table

चलिए जानते है Mehandipur Balaji जाने के लिए सबसे बेहतरीन ट्रैन कौन सी है इस ट्रैन के बारे में आपको बताऊ तो इस ट्रैन से जाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप एक ही दिन में आना जाना दोनों कर सकते है यानिकि आप सुबह दिल्ली से जायँगे और रात तक दर्शन करके वापस घर भी जायँगे।

इस ट्रैन की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है की यह ट्रैन दिल्ली से ही बन कर चलती है मतलब यह ट्रैन कभी लेट नहीं हो सकती है इस ट्रैन की एक और खास बात यह है की यह ट्रैन दिल्ली के तीन रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है आपके घर से जो भी रेलवे स्टेशन नजदीक पड़ता है आप वह से इस ट्रैन को पकड़ सकते है।

यह भी पढ़े = Mehandipur Balaji Story in Hindi

इस ट्रैन में आप GENERAL का टिकट लेकर भी यात्रा कर सकते है जोकि आपको हाथो हाथ रेलवे जाकर भी मिल जाता है इस ट्रैन के आगे और पीछे दोनों तरफ GENERAL के 2-2 डब्बे लगे हुए होते है। इसके अलावा आप अगर चाहे तो ऑनलाइन भी इस ट्रैन का टिकट करवा सकते है जिसमे आप SLEEPER CLASS (SL), THIRD AC (3A), SECOND AC (2A), और FIRST AC (1A) का TICKET BOOKING करवा सकते है।

Mehandipur Balaji ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आप हम से संपर्क कर सकते है जिसका लिंक निचे दिया गया है।

CLICK HERE FOR TICKET BOOKING

आप लोग सोच रहे होंगे आखिर ये ट्रैन है कौन सी तो दोस्तों इस ट्रैन से BANDIKUI JN जाने में 03:24 मिनट का समय लगता है और यह ट्रैन सोमवार को गुरुवार को दिल्ली से बनकर चलती है। इस ट्रैन का नाम है DEE PBR EXPRESS और इस ट्रैन का नंबर 20938 है। यह ट्रैन दिल्ली से पोरबंदर तक चलती है जैसा की मैंने आपको बताया की यह ट्रैन दिल्ली के तीन रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है तीनो रेलवे स्टेशन के नाम निचे दिए गए है।

Delhi Cantt To Mehandipur Balaji Train Timings

STATION NAME

ARRIVAL TIME

DEPARTURE TIME

DELHI S ROHILLA

-

08:10 AM

DELHI CANTT

08:25 AM

08:27 AM

PALAM

08:33 AM

08:35 AM

GURGAON

08:48 AM

08:50 AM

चलिए अब जानते है इस ट्रैन के किराये के बारे में, किराये से जुडी सभी जानकारी निचे दी गयी है।

New Delhi To Mehandipur Balaji Train Fare

SLEEPER (SL)

195

AC 3 TIER (3A)

555

AC 2 TIER (2A)

760

AC 1 TIER (1A)

1255

जैसा की मैंने आपको बताया आप इस ट्रैन में जनरल का टिकट लेकर भी यात्रा कर सकते है लेकिन ध्यान रहे जनरल के डिब्बे में सीट मिले इसकी कोई Guarantee नहीं रहती तो मेरी यह राय रहेगी की आप 195 रूपए खर्च करके स्लीपर क्लास का टिकट जरूर ले जिसमे आपको बैठने की सीट जरूर मिलेगी लेकिन फिर भी अगर आप जनरल का टिकट लेकर यात्रा करना चाहते है तो आप जनरल का टिकट लेकर यात्रा कर सकते है जिस दिन भी आपको Mehandipur Balaji जाना हो आप उस दिन रेलवे स्टेशन जाए और ट्रैन चलने से कुछ देर पहले स्टेशन से अपना जनरल का टिकट स्टेशन से हाथो हाथ बनवा ले सीट मिलने का तो पता नहीं लेकिन आप खड़े होकर यात्रा तो कर ही सकते है। जनरल की टिकट आपको 100 रूपए में मिल जायेगा।

Delhi To Mehandipur Balaji Railway Station Distance: लेकिन हम BANDIKUI STATION तो पहुंच गए लेकिन हमें तो मेहंदीपुर बालाजी जाना है तो दोस्तों BANDIKUI STATION उतरने के बाद स्टेशन से बाहर आने पर आपको बोहोत साड़ी जीप मिल जायँगी जो आपको Mehandipur Balaji मंदिर लगभग 1 घंटे में पंहुचा देगी और इसके लिए जीप में आपको लगभग 70 रूपए का किराया देना होगा।

उम्मीद करता हु दोस्तों इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आपके काम भी आएगी और आपको इसके अलावा कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके या CONTACT US का फॉर्म भरकर हमसे संपर्क कर सकते है।

KEYWORDS: Delhi To Mehandipur Balaji Train Ticket Price, Delhi To Mehandipur Balaji Train Distance, Delhi To Mehandipur Balaji Train Ticket Price Tomorrow, Old Delhi To Mehandipur Balaji Train Time Table, Old Delhi To Mehandipur Balaji Train Ticket Price, Delhi Cantt To Mehandipur Balaji Train, Delhi To Mehandipur Balaji Taxi Fare, Delhi To Mehandipur Balaji Train Time Table, Delhi To Mehandipur Balaji Route, New Delhi To Mehandipur Balaji Train Time Table, New Delhi To Mehandipur Balaji Train Time Table Today, New Delhi To Mehandipur Balaji Train Route, Railway Station Near Mehandipur Balaji, Delhi Cantt To Mehandipur Balaji Train Time Table, Delhi Cantt To Mehandipur Balaji Train Timings, Delhi Sarai Rohilla To Mehandipur Balaji Train, Delhi To Mehandipur Balaji Railway Station, Delhi To Mehandipur Balaji Railway Station, Delhi To Mehandipur Balaji Railway Station Distance, New Delhi To Mehandipur Balaji Train Fare, Delhi To Mehandipur Balaji Bus, Delhi To Balaji Train Ticket Price, Delhi To Bandikui Train, Delhi To Mehandipur Balaji Railway Station Bus, Delhi To Mehandipur Balaji Railway Station Timing, Old Delhi To Mehandipur Balaji Train,


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post