Pan Card 2.0 Kya Hai : भारत सरकार की तरफ से एक नया प्रोजेक्ट जारी किया गया है जिसका नाम है PAN CARD 2.0 PROJECT अब इसको लेकर लोगो के मन में काफी सारे सवाल आ रहे है जिनकी सूची निचे दी गयी है और इन सभी सवालो के जवाब हम इस आर्टिकल में जानेंगे।
- क्या PAN CARD बंद हो जायेगा?
- क्या हमें भी नया PAN CARD बनवाना पड़ेगा?
- क्या PAN CARD NUMBER चेंज होगा?
- क्या NSDL WEBSITE बंद हो जाएगी?
- नए PAN CARD बनवाने की क्या फीस होगी?
- नया PAN CARD बनवाने की आखिरी तारीख क्या है?
- नया PAN CARD कैसे बनेगा?
Pan Card 2.0 Kya Hai |
PAN CARD 2.0 PROJECT IN HINDI
आपको बतादे आपका पैन कार्ड 10 अंको का ही रहने वाला है और अल्फान्यूमेरिक ही रहने वाला है। और साथ ही साथ जो PAN और TAN NUMBER होता है ये अलग अलग होते थे दोनों की वेबसाइट अलग होती थी इन दोनों को बनवाने का तरीका अलग होता था।
ALSO READ: PRAYAGRAJ KUMBH MELA 2025
How To Apply New Pan Card In 2.0 Website
मान लो अभी आपके पास कही से पेमेंट आती है और उस पेमेंट में TDS AMOUNT को काट लिया जाता है तो आपको INCOME TAX की WEBSITE या कही और COMPLAIN करने के लिए आपको आपको TAN NUMBER की आवश्यकता होगी। किसी भी कंपनी का TAN NUMBER आसानी से नहीं मिल पाता है MCA वगेरा की वेबसाइट पर अगर हम जायँगे तो मिल जाएगी लकिन एक नार्मल आदमी को पैन कार्ड NUMBER तो आसानी से मिल जाता है क्युकी GST नंबर के अंदर ही पैन कार्ड नंबर छुपा हुआ होता है।
लेकिन TAN NUMBER आसानी से नहीं मिल पाटा है इसीलिए अब भारत सरकार PAN और TAN नंबर को जोड़कर एक ही बना देगी और अब इससे एक सिक्योर वॉल्ट दिया जायेगा। जैसे आधार कार्ड के लिए DIGI LOCKER है वैसे ही पैन कार्ड के लिए भी एक LOCKER बनाया जा सकता है जहा पर आपके सभी डाक्यूमेंट्स स्टोर्ड रहेंगे आधार कार्ड के साथ इसको लिंक भी किया जा सकता है।
क्या पैन कार्ड बंद हो जायेगा अगर PAN CARD में QR CODE नहीं है तो?
नहीं, ऐसा बिलकुल भी नहीं होने वाला है अगर आपके पैन कार्ड में QR CODE नहीं है तो तुरंत ही आपका पैन कार्ड बंद नहीं होगा आपको एक निश्चित समय दिया जायेगा की आप अपने पैन कार्ड को नए PAN CARD 2.0 में अपडेट कर लो और अपना नया पैन कार्ड बना लो जिसमे आपके पैन कार्ड में QR CODE आ जायेगा। मतलब तुरंत ही आपका पैन कार्ड बंद नहीं होगा तब तक जब तक आप अपने पुराने पैन कार्ड को PAN CARD 2.0 में अपडेट नहीं कर लेते।
Pan Card 2.0 Kya Hai |
क्या NSDL WEBSITE बंद हो जाएगी?
नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है तुरंत कोई फैशला नहीं किया जायेगा आने वाले समय में हो सकता है कोई नयी वेबसाइट लांच की जाए या पुराणी वेबसाइट में कुछ बदलाव करके अपडेट दिया जाए।
90% संभावना यही है की पैन कार्ड नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा क्युकी भारत सरकार ने PAN CARD 2.0 प्रोजेक्ट में जो बताया है उसमे साफ़ साफ़ बोला है आपका 10 अंको का और अल्फान्यूमेरिक पैन कार्ड नंबर रह सकता है।
नए PAN CARD 2.0 की फीस क्या होगी?
अभी नए PAN CARD 2.0 की फीस को फ्री में जारी किया गया है और इसके लिए भी सरकार एक समय सीमा जारी करेगी। अभी से कुछ समय पहले भारत सरकार ने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए एक घोषणा जारी की थी सरकार ने 3 से 4 साल दिए थे की आप फ्री में आधार और पैन कार्ड को लिंक करलो लेकिन लोगो ने 3 साल तक भी लिंक नहीं करवाया अभी हाल में ही एक न्यूज़ आयी थी की भारत सरकार ने 2125 करोड़ रूपए 1000 रूपए के हिसाब से आधार और पैन कार्ड लिंक नहीं करवाने का फाइन जमा किया है।
PAN CARD 2.0 को अपडेट करने की LAST DATE क्या है ?
अगर आपके पैन कार्ड में QR CODE नहीं है और आपको अपना पैन कार्ड अपडेट करना है तो इसके लिए अभी तक कोई घोषणा जारी नहीं की गयी है आने वाले समय में अगर कोई भी अपडेट आती है तो उससे हम आपतक जरूर पहुचायेंगे।
नए PAN CARD 2.0 को APPLY कैसे करना है?
नया PAN CARD 2.0 बनवाने के लिए कोई भी घोषणा जारी नहीं की गयी है।
भारत में लगभग 78 करोड़ लोगो के पास पैन कार्ड है और सभी को इतनी जल्दी बदलना आसान नहीं है सिस्टम में आने में PAN CARD 2.0 को लगभग 2 से 3 साल तक का समय लग जायेगा।
इस आर्टिकल में इतना ही था उम्मीद करते है आपको PAN CARD 2.0 की इनफार्मेशन पसंद आयी होगी आपका बहुमल्य समय देने के लिए धन्यवाद।