Krishna Janmashtami 2025 Wishes in Hindi – Copy, Vote & Share शुभकामनाएं

Krishna Janmashtami Wishes in Hindi

🌟 Krishna Janmashtami Wishes in Hindi 🌟

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। यह दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म का प्रतीक है। कान्हा की लीलाएं, उनकी मुरली की धुन और राधा-कृष्ण का प्रेम — इस पर्व को एक दिव्य अनुभव बनाते हैं। इस खास मौके पर अपने प्रियजनों को भेजिए शानदार शुभकामनाएं और बढ़ाइए इस त्योहार की रौनक।
कृष्ण जन्माष्टमी शुभकामनाएँ
❤️ 0 😄 0 😐 0 👎 0
"तुम्हारी आँखों में बसी राधा,
तुम्हारी मुस्कान में कृष्ण;
प्रेम परिभाषा हो तुम... जन्माष्टमी मुबारक!"
❤️ 0 😄 0 😐 0 👎 0
"माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया !
Happy Janmashtami 2025 "
❤️ 0 😄 0 😐 0 👎 0
"मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर,
वह नंदलाला गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला,
वो मुरली मनोहर आने वाला है,
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !"
❤️ 0 😄 0 😐 0 👎 0
"राधा के कृष्ण ग्वालों के कृष्ण,
हर दिल के कृष्ण आप सभी के
जीवन में आनंद और प्रेम भर दें.
जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं!"
❤️ 0 😄 0 😐 0 👎 0
"जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर,
भगवान श्री कृष्ण आपके जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की वर्षा करें।
आपको और आपके परिवार को ढेर सारी बधाईयां!"
❤️ 0 😄 0 😐 0 👎 0
"कृष्ण की महिमा गोपियों का प्यार,
माखन की मिठास और भक्तों का प्यार,
सब कुछ मिले आपको इस जन्माष्टमी पर।
शुभ जन्माष्टमी!"
❤️ 0 😄 0 😐 0 👎 0
"कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
Happy Janmashtami !"
❤️ 0 😄 0 😐 0 👎 0
"मुरली की धुन माखन की मिठास,
गोपियों का प्यार और कन्हैया का आशीर्वाद,
ये सब मिले आपको इस,
जन्माष्टमी के पावन पर्व पर,
जय श्रीकृष्ण!"
❤️ 0 😄 0 😐 0 👎 0
"मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्यौहार !
Happy Janmashtami 2025"
❤️ 0 😄 0 😐 0 👎 0
"आपके जीवन में भगवान श्रीकृष्ण,
का आशीर्वाद हमेशा बना रहे,
और आपको सुख, समृद्धि,
और शांति प्रदान करें,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!”
Previous Post Next Post