Ajey Nagar Biography In Hindi: तो कैसे है आप लोग आज हम बात करने वाले है एक लौंडे लपाटे दुनिया में चुल्ल मचाते एक इंसान के बारे में बात करने वाले है जिनका नाम Carryminati है जिन्होंने भारत में रॉस्टिंग (Roasting) कल्चर वीडियोस की सुरुवात की मैं हूँ आपके साथ अजीत ठाकुर स्वागत है आपका ज्ञान वर्ल्ड में चलिए जानते है Ajey Nagar की Biography
Ajey Nagar Life History |
Carryminati Real Name: अजेय नागर जिन्हे कैरी मिनाटी के नाम से भी जाना जाता है इनका जन्म 12 अगस्त 1999 को फरीदाबाद हरियाणा में हुआ कैरी के अलावा उनके परिवार में मम्मी पापा और एक बड़ा भाई है जिनका नाम यश है जोकि एक गिटारिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोडूसर है
कैरी की शुरुवाती शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल फरीदाबाद से हुई बचपन से ही कैरी का मन पढ़ने में नहीं लगता था और वो घंटो अपना समय गेम खेलने में बिता दिया करते थे तो बात करते है कैरी मिनाटी के यूट्यूब कर्रिएर की
बात की शुरुवात 2010 से होती है जब कैरी 11 साल के थे तो उनके दोस्त ने एक बार कैरी से कहा की भाई सुन विंडोज 2007 इनस्टॉल करले क्युकी उसमे बोहोत खेल सकते है फिर क्या था कैरी ने अपने दोस्त की सुनके अपने कंप्यूटर में विंडोज 7 इनस्टॉल कर लिया
और देखा तो हुआ कुछ नहीं लेकिन कैरी को विंडोज 7 के नए फीचर्स काफी पसंद आये और इसके साथ अपना पहला वीडियो उसपे बनाया और अपने पहले यूट्यूब चैनल steal the fearzz पर अपलोड कर दिया
उस वीडियो को अपलोड करने के बाद कैरी को फीलिंग आई कि यार अबतो यूट्यूब में ही कुछ न कुछ करना है अब कैरी अपने चैनल पर कभी फुटबॉल बनाते या फिर कुछ टुटोरिअल्स की यानि जो भी एक 11 साल के बच्चे से हो सकता था वो उन्होंने किया
लेकिन इस चैनल में उनके व्यूज (Views) बोहोत ही कम हुआ करते थे आखिर इस तरह की वीडियो लोग देखे ही क्यों क्युकी इस तरीके के ढेरो टुटोरिअल्स यूट्यूब में मौजूद थे और हा ये चैनल अभी भी चल रहा है आप जाके देख सकते है
Carry Minati Success Story in Hindi
खैर येतो बस एक शौक था पर धीरे धीरे अजेय का ये शौक पैशन में बदलने लगा और वो यूट्यूब के लिए सीरियस हो गए और 15 साल की उम्र में आते ही अजेय ने 30 अक्टूबर 2014 को नए गेमिंग चैनल की सुरुवात की जिसका नाम था Addict A1 जिसपर कैरी Counter Stike खेला करते थे और साथ ही गेमप्ले की कमेंट्री भी किया करते थे कभी सनी देओल की आवाज़ में कभी हृतिक रौशन की आवाज़ में
यानि कैरी ने 2 साल के अंदर करीब 150 से ऊपर वीडियोस बना डाली लेकिन भारत में उस समय काफी कम लोगो को गेमप्ले देखना पसंद था और कैरी के जितने भी 100-200 सब्सक्राइबर थे वो बस कैरी की फनी गेमप्ले कमेंट्री के लिए वीडियोस देखा करते थे
इसलिए अजेय ने अपने चैनल का नाम बदलकर Addict A1 से बदलकर Carry Deol रख दिया और अब कैरी ने अपनी साडी लो क्वालिटी वाली वीडियो प्राइवेट करली अब कैरी ने गेम में रोस्टिंग शुरू कर दिया
Ajey Nagar Biography In Hindi: यानी अब कैरी गेमप्ले के साथ छोटे अर्टिस्ट की रोस्टिंग भी करने लगे जोकि काफी हद तक अमेरिकन चैनल LEAFYISHERE से प्रेरित था क्युकी LEAFY भी रोस्टिंग के साथ गेमप्ले किया करते थे और भारत में पहली बार किसी ने ऐसा करने की कोशिश की
यानि ये कंटेंट अब लोगो को काफी पसंद आने लगा और चैनल धीरे धीरे रफ़्तार में आने लगा और आगे बढ़ने लगा फिर करीब 23 अप्रैल 2016 को अजेय ने अपने चैनल का नाम CARRYMINATI रख दिया
Carry Minati Biography In Hindi
और एक के बाद एक सिंगर्स और आर्टिस्ट की रोस्टिंग कर डाली उन्हीं दिनों बीबी की वाइन्स काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुके थे अभी भी भुवन बाम फेमस है लेकिन किसी ने भी उस समय बीबी की वाइन्स को रोस्ट नहीं किया था
अब ये काम करने की हिम्मत जुटाई CARRYMINATI ने और बीबी की वाइन्स पर रॉस्ट कर डाला और उसके बाद मानो कैरी के चैनल में बहार सी आ गयी क्युकी कैरी की ये वीडियो सिर्फ 7 दिन में काफी ज्यादा वायरल हो चुकी थी
शुरू में तो भुवन बाम के फेन्स बीबी के रोस्ट पर काफी भड़क गए और कैरी को बुरा भला कहने लगे जोकि सही भी था क्यूंकि भारत में उस समय लोगो को पता ही नहीं था की रोस्टिंग होती क्या है और कई लोगो के लिए ये एक नया एक्सपीरियंस भी था
लेकिन वीडियो की खुद भुवन बाम ने भी प्रशंशा की इसलिए कैरी को इस वीडियो पर अब हेट कम और लव ज्यादा मिलने लगे क्युकी लोग अब समझ चुके थे की रोस्टिंग सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए ही होता है
बीबी की रोस्टिंग से पहले यानि 2014 से 2016 तक कैरी के चैनल पर मात्र 5000 सब्सक्राइबर थे लेकिन भुवन बाम की रोस्टिंग के बाद कैरी का चॅनेल भारत में सबसे तेज़ सब्सक्राइबर बढ़ने वाला चैनल बन गया यानि एक दिन में कम से कम 3000 सब्सक्राइबर के साथ कैरी का चैनल बढ़ रहा था
अब कैरी समझ चुके थे की जनता आखिर क्या चाहती है और उसी महीने कैरी ने 7 और रोस्ट कर डाले जिसमे बीबी के अलावा परदेशी गर्ल भी शामिल थी कैरी ने इसी दौरान अपने चैनल में एक और बदलाव किया
Story Of Carryminati In Hindi
अब वो गेमप्ले रोस्ट न करके Facecam के साथ रोस्ट करने लगे जहां वो अपने फेस एक्सप्रेशन से सबकी रॉस्टिंग करने लगे अब कैरी के बोर्ड के एग्जाम भी काफी नजदीक थे
इकोनॉमिक्स का पेपर अगले दिन था और साल भर कैरी ने कुछ भी नहीं पढ़ा था कैरी एग्जाम से एक रात पहले अपने पापा के पास गए और कहा पापा ये मुझसे नहीं होगा और उसके पापा मुस्कुराए और बोले चल ठीक है करले तुझे जेसा करना है
Ajey Nagar Biography In Hindi: फिर क्या था अपने 1 लाख सब्सक्राइबर साथ लेके कैरी ने अपना स्कूल छोड़ दिया और ओपन स्कूल में दाखिला लिया और तबसे आजतक कैरी ने यूट्यूब का अपना फुल टाइम कर्रिएर बनाया है इसीलिए फॅमिली का सप्पोर्ट भी काफी जरुरी होता है आपके आगे बढ़ने में
वो कहते है न सफलता पाने के लिए कांटो के रास्तों से भी गुजरना पड़ता है अब कैरी के चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक्स आने शुरू हो गए 10 अगस्त 2016 को तो मानो हद ही हो गयी जब कैरी के चैनल पर एक साथ 3 स्ट्राइक्स आ गयी थी
Ajey Nagar Life History
लेकिन सिलसिला कहा थमने वाला था इसके बाद कैरी को स्ट्राइक आई बाबा सैगल की तरफ से क्युकी कैरी ने बाबा सैगल के गाने पर भी रोस्ट किया था खैर इस नन्ही सी जान ने क्या क्या नहीं झेला है अपने यूट्यूब कर्रिएर में
तो अब इन सबके साथ अब कैरी परमिशन के साथ रोस्ट करने लगे इस दौरान कैरी ने काफी लोगो का रॉस्ट किया जोकि कैरी की वजह से आज खुद भी सेलेब्रिटी है उनमें से ढिंचक पूजा ॐ प्रकाश मिश्रा और दीपक कलाल न जाने कितने लोग आज कैरी की वजह से आज फेमस हो चुके है
अब जानते है कैरी की प्यार की कहानी अब तक ये पता नहीं चला है की कैरी की प्रेमिका है या नहीं ज्यादातर मामलो में कैरी मना ही करते है लेकिन उन दिनों जब कैरी ने परदेशी गर्ल को रोस्ट किया था कि परदेशी गर्ल कैसे बीबी की वीडियोस पर अपने रिएक्शन देके लाखो रूपए कमा रही है
जिसपर परदेशी गर्ल ने खुदपे हुए रोस्ट पर रिएक्शन दे डाला पर परदेशी गर्ल अपने ऊपर हुए इस रोस्ट से नाराज़ नहीं हुई बल्कि वो कैरी के काम से खुश हुई और बाद में पता चला दोनों चुप चाप एक दूसरे से बातचीत भी कर रहे है
जिस से लोगो को लगा की वो दोनों एक दूसरे को चाहते है और प्यार करते है लेकिन दोनों ने इस बात को मना किया कि उन दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है तो देखा जाये तो कैरी अभी सिंगल है
अब जानते है कैरी मिनती उर्फ अजेय नागर से जुड़े कुछ तथयो के बारे में
जैसे बीबी अपने कैरेक्टर के लिए फेमस है वैसे ही कैरी के भी दो तीन करेक्टर्स है उनमें एक है ताऊ और दूसरा मुण्डन और तीसरा है मोहित वो अभी तक दिखा नहीं है
और कैरी के चैनल का नाम Carry Deol उसके दोस्त ने ही बताया क्युकी उस दिन वो कैरी के कंप्यूटर से गेम खेल रहा था और कहा की तू अपने चैनल का Carry Deol करदे
Ajey Nagar Biography In Hindi: वैसे देखा जाये तो कैरी के चैनल को 3 लोग चलाते है जिसमे उनके बिज़नेस मैनेजमेंट का काम अनिरूद्ध भाई सँभालते है और और अमन भाई सोशल मीडिया को तो लक्ष्य कैरी की शूट की लोकेशन को देखते है
एक इंटरव्यू के दौरान कैरी ने बताया की वो काफी इंट्रोवर्ट टाइप के इंसान है और उन्होंने ये भी बताया की अगर वो किसी एक गेम को खेलना चाहते है तो चाहे उन्हें गेम खेलना आता हो या न आता हो उसे लगातार खेलने की कोशिश करते रहते है चाहे कितने भी घंटे क्यों न लग जाये
और कैरी आज भी अपने फैंस के साथ CarryisLive में अपने फैंस के साथ बातचीत जरूर करते है
और क्या आपको पता है रफ़्तार का पसंदिता यूटूबेर कौन है कमेंट में जरूर बताना
वैसे दोस्तों कैरी से एक चीज़ सीखने को मिलती है कि आपको अगर जिंदगी में आगे बढ़ने का कोई मौका मिले तो उस मौके को खोना नहीं चाहिए बल्कि उसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए, और आप जो भी काम कर रहे हो न उसमे अपना 110% दे डालो क्युकी तभी आपको सफलता मिल सकती है
Carry Minati Facts
रही बात रोस्टिंग करने की तो भारत में किसी को रोस्ट करना काफी मुश्किल भरा काम होता है क्युकी न जाने कब दूसरा नाराज़ हो जाये इसलिए जो लोग सोचते है की कैरी किस्मत से आगे बढ़ा है वो लोग गलत है कैरी अपने हार्ड वर्क और डेडिकेशन से आगे बढ़ा है
क्युकी पिछले 5 सालो से कैरी अपनी वीडियोस में एक्सपेरिमेंट्स करते नजर आ रहे है वो भी नए नए कॉन्सेप्ट्स के साथ आपको जानकार हैरानी होगी पुलवामा हमले में सहीदो के परिवारों को मदद करने के लिए कैरी ने सबसे ज्यादा पैसे दिए थे जिसकी सबने काफी ज्यादा तारीफ़ की थी
अगर आर्टिकल पसंद आया तो शेयर करो अगर नए होतो निचे ईमेल सब्सक्राइब बॉक्स पे चाहे पंखा मरो या AC मुझे नहीं पता बस ईमेल एड्रेस डल जाना चाहिए आजके लिए बस इतना ही मैं जा रहा हु Bie
अगर ये Ajey Nagar की Biography आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करने न भूलें अगर इस आर्टिकल में कुछ गलतियां या आपके कुछ सुझाव है तो हमें कमेंट करके बताये